अपनी क्षमता को तो तुम जानो | हर एक दोस्त जरूरी होता है

अपनी क्षमता को तो तुम जानो | हर एक दोस्त जरूरी होता है

क्यों घबराते हो
क्यों हार मानते हो
एक कदम बढ़ाकर
अपनी क्षमता को तो तुम जानो।
– Anita Gupta


नहीं कभी पथभ्रमित होना
आत्म साक्षात्कार करो,
क्षण मात्र ठहर, स्व को पहचानो
हर युग में जामवंत नहीं जगाने आएंगे
हे कर्म वीर अपनी क्षमता को तुम जानो।
– Neeti Jain


गर चाहो तो हर मुश्किल से लड सकते हो,
कोशिश किये बिना कैसे पीछे हट सकते हो।
सम्यक पुरुषार्थ से अपनी क्षमता को तुम जानो,
विचारो तो सही क्या मर कर फिर जी सकते हो।
– Seema Jain


पर्वत काटकर रास्ता बनाया,
चंद्रमा की धरती को भी छू आया,
तकनीक में परचम लहराया,
बस अपनी क्षमता को जानो तुम
क्योंकि मानव ही असंभव कार्य को संभव कर पाया।
– Kavita Singh


अपनी क्षमता को तुम जानो
सर्वशक्तिमान हो स्वयं को पहचानो
सत्य प्रेम निष्ठा विश्वास जगा कर
जीवन सफल बना लो
– Madhu Khare

अपनी क्षमता को तो तुम जानो | हर एक दोस्त जरूरी होता है
अपनी क्षमता को तो तुम जानो | हर एक दोस्त जरूरी होता है

Leave a Comment

Don`t copy text!