अपने दिल की सुनों | विश्वास किसी पर | कोई तरीक़ा तो होगा
अपने दिल की सुनों
अक्सर देखा है जमाने में ,
दूसरों से की मुहब्बत मुकम्मल नहीं होती।
अगर करनी है मुहब्बत मुकम्मल यारों,
तो दूसरों से नहीं खुद से ही की होती।
अगर जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल करना हैं,
तो यारों लोगों की नहीं सिर्फ़ अपने दिल की सुनों।।
– Rekha Sharma
मुस्कराते रहो गुनगुनाते रहो ,
जो मन में आये वो करते रहो,
अपने दिल की सुनो तुम सदा,
बिन्दास हो तुम मज़े से रहो।।
– Rajmati Pokharna Surana
कभी उसकी गहराईयों मे झाँक कर देखो।
एक ख़ालीपन सा दिखेगा।
बेबस उदास बच्चा दिखेगा।
उसकी नाराज़गी दिखेगी।
अपनों से बेरुख़ी दिखेगी।
ज़िन्दगी की भागमभाग मे नज़रअंदाज़ इसको करते हो।
क्यों इसकी धड़कन का शोर नही सुनते हो?
कभी इसके साथ बैठकर तो देखो।
दो बातें करके तो देखो।
इसके साथ हँस कर तो देखो।
फिर इसकी धड़कन महसूस करो।
एक अलहड़ता एक उन्माद दिखेगा।
अपने दिल को एक बार सुन कर तो देखो……..
– Pratibha Ahuja Nagpal
हँसो खिलखिलाओ……उन्मुक्त पंछी बनो……..एक दिन मरने के ख़ौफ़ से……दूर रहो और दुनिया क्या सोच रही है……उसे नज़रअंदाज़ करो…….छोटे छोटे ख़्वाब बुनो…,.और ……बस अपने दिल की सुनो….!
– Seema Bhargave

अपने दिल की सुनो
सच्चा साथी सच्ची आवाज़ मिलेगी
ना दोष किसी पर ना तोहमत लगेगी !
– Harminder kaur