उम्मीदों की खिड़की | कभी अगर मैं रूठ जाऊं | खोजने से मिल जाता है

उम्मीदों की खिड़की,
सदा खुली रखिये दोस्तों,
उम्मीद पर दुनिया है टिकी
सफ़लता उसी की सहेली बनी। ।
– Rajmati Pokhran Surana


उम्मीदों की खिड़की से झाँकता है,
स्वप्नों का सूरज। विश्वास और दृढ़-संकल्प से इस दिन को अपने नाम कर लो।
– Kavita Singh


उम्मीदों की खिड़की के पटल बंद कर
नाउम्मीदी के परदों से उसे लाख ढको
फिर भी
कहीं न कहीं से एक बारीक सेंध कर
आस की किरण भीतर आ ही जाती है
और ज़िंदगी उसके सहारे चलती जाती है
– Anup Jalan


उम्मीदों की खिड़की
निराशा का दरवाजा
– Sarvesh Kumar Gupta


दूर हट ऐ निराशा, मत रोक मुझे
उम्मीदों की खिड़की सामने है
आगे बढ़ने दे मुझे।
– Anita Gupta

Leave a Comment