ख़्वाहिशों से भरा बैग | नन्हे मन की दुनिया में | जीवन जादू का बक्सा

ख़्वाहिशों से भरा बैग | नन्हे मन की दुनिया में | जीवन जादू का बक्सा

छोटी छोटी बातों पर खुश हो लीजिये,
ख़्वाहिश, ख़्वाब को तुम सजा लीजिये,
रखिए सदा पास ख़्वाहिशों से भरा बैग,
अधूरी आशाओं को पूरा कर लीजिये। ।
– Rajmati Pokhran Surana


हद की इच्छाओं के पीछे भागना जैसे
मृगतृष्णा है ऊन के पीछे मत भाग
खवाहिश अधूरा रह जाऐ तो
जिन्दा रहने की तमन्ना बनी रहती है|
– Ranju Khullar Punpher


बचपन में pocket money का मिलना
ख़्वाहिशों से भरा रहा वो खुशी का खज़ाना
– Sarvesh Kumar Gupta


ख़्वाहिशों से भरा बैग | नन्हे मन की दुनिया में | जीवन जादू का बक्सा
ख़्वाहिशों से भरा बैग | नन्हे मन की दुनिया में | जीवन जादू का बक्सा

ख़्वाहिशों से भरा बैग
छोटी छोटी खुशियों का पिटारा लिये
रिश्तों की मीठी मीठी कहानियां लिये
बचपन की नमोल निशानियां लिये ।
– Anshita Dubey


यह ज़िंदगी अनमोल है
इसे प्यार करो, जी भर जियो
ख्वाहिश रखना जीवन में सामान्य है
बस ख्वाहिशें रखो इतनी
कि ख्वाहिशों से भरा बैग कहीं छलक न जाए
और इंसान देखता ही रह जाए
– Suraksha Pruthi Khurana


ख्वाहिशों से भरा बैग,
संयम से भरपूर हो।
ख्वाहिशें भटका न दे रास्ता,
इस बात की कोशिश पूरजोर हो ।
तभी जीवन की बगिया फूलों सा महकेगा,
और खुशियां मुस्कुरायेंगी हर ओर ।
– Mridula Singh

Leave a Comment

Don`t copy text!