यह जीवन जादू का बक्सा,जिसमें छिपा रहस्य सभी का।
कभी ग़मों की रात हो काली, सभी सुखों की लाली।
बिन माँगे कभी मिल जाएँ मोती,कभी है क़िस्मत सोती।
जादूगरी ये है उस रब की,जिसके पास है चाबी बक्से की।
– Ruchi Asija
जादू का बक्सा है जीवन
कभी दुख की घनेरी बदली आती
आंसू आंखों में भर जाती
कभी आनन्द से भरे क्षण
झोली में खुशियां दे जाते
जीवन जादू का बक्सा है
पलक झपकते ही
छल जीवन मे हो जाता है
कभी राजा तो कभी रंक
जादू का बक्सा बनाता है
कभी रोगों के घेरे में
हम ऐसे घिर जाते
बाहर निकलना होता मुश्किल
हम पैसों से लुट जाते
जीवन जादू का बक्सा है
पर ईश्वर की शरण झुक जाओ
कोई न कुछ बिगाड़ सके
जीवन रेन बसेरा है
भवसागर से पार वही उतार सके
जीवन जादू का बक्सा है
– Seema Sharma Dubey
ये जीवन जादू का बक्सा है
इसमें खुशियों की बरसात है
तो गम की अँधेरी रात भी है
कभी अनुपम उपहार देता है
कभी सब कुछ छीन लेता है
इस जीवन को पार भी यही
जादू का बक्सा लगाता है।
– Anita Gupta
जीवन जादू का बक्सा है!
बक्से में कुछ ख़्वाब भरे हैं
सुख-दुख,मिलन-विरह के भाव भरे हैं।
तुम जादूगर बन खेल दिखाओ,
इस जीवन से प्रीति निभाओ।
– Kavita Singh
जीवन जादू का बक्सा,
मुस्कुरा और प्यार बरसा !!
बिखरे ,टूटे, सिसकते दिलों का बनो हौंसला,
नन्हीं चिड़िया का सुकून जैसे घोंसला !
’ ये तेरा – ये मेरा ’ में खुशियों का दम घुटा,
‘तू –तू , मैं–मैं ’ – में देखो “ हम ” छूटा !!
जीवन जादू का बक्सा,
मुस्कुरा और प्यार बरसा !!
– Shwetha Jain