जब सारी दुनिया मेरी | मौके का फ़ायदा | समय और ज़रूरत बदलते | हकीकत से रूबरू हुए तो
आज सब मुझे ठुकराते हैं
घृणा से देखते हैं
पर एक दिन आएगा
जब मैं कुछ बन जाऊंगा
औऱ सारी दुनिया मेरी
मुठ्ठी में होगी।
— Anita Gupta
हम चलें
तुम चलो
देखे सारी दुनिया
मानो या न मानो
— Sarvesh Kumar Gupta
दिल से मिलकर दिल का इज़हार हो गया
बातों ही बातों में इकरार हो गया
रहा न कोई भी रंजिश तुझसे ये जिंदगी
दूर कर गिले – शिकवे सारे
मौके का फ़ायदा उठाया हमने और ये
अपनापन हमें स्वीकार हो गया !!
— Pushpa Pandey
कब से अवसर की प्रतीक्षा
कर रहा था,
खूब बड़ा आदमी बनूँगा
खूब नाम कमाऊंगा
आज मौका मिला है तो
मौके का फायदा उठाऊंगा।
— Anita Gupta

सही समय पर सही काम करना ही सफलता का रास्ता है,
जो सही समय पर इस मौके का फ़ायदा उठाता है,
अपने लक्ष्य को प्राप्त करता है।
— Kavita Prabha
मौके का फायदा,
लेकिन जीने का कायदा,
नहीं छोड़ेंगे कभी,
कर लो आज खुद से वायदा!!
— Mamta Grover
बढ़ता जा अपनी मंजिल की ओर
सोच मत होगा क्या ? कहेंगे क्या लोग?
निगाहें रख सतर्क इतना
उठा लो मौके का फायदा।
फिर याद कर किया था कभी
अपने से वायदा।।
— Rani Nidhi Pradhan