ज़िंदगी भर काम आया | हमारी प्यारी हिन्दी भाषा | अपनी राह पर ख़ुद चलना है

ज़िंदगी भर काम आया | हमारी प्यारी हिन्दी भाषा | अपनी राह पर ख़ुद चलना है

रास्ते की ठोकरें
बड़ों की नसीहतें
माँ बाप का प्यार
जिंदगी भर काम आया
– Sarvesh Kumar Gupta


उच्च शिक्षा
काम करने की लगन
औऱ आत्मविश्वास
जिंदगी भर काम आया।
–Anita Gupta


माता पिता गुरु की शिक्षा का सदा सम्मान करो,
कह गए जो बड़े बुजुर्ग उनका भी तुम मान धरो,
अभी लगेगी बेकार की बातें,
पर एक दिन ऐसा भी आएगा,
यही बातें सच में तुमको सही राह दिखलाएगा ,
ये जिंदगी भर काम आएगा, ये जिंदगी…
– Radha Nidhi Pradhan


ज़िंदगी भर काम आया | हमारी प्यारी हिन्दी भाषा | अपनी राह पर ख़ुद चलना है
ज़िंदगी भर काम आया | हमारी प्यारी हिन्दी भाषा | अपनी राह पर ख़ुद चलना है

सदा मुस्कराना हंसना और गुनगुनाना,
मन लगाकर पढ़ना और उत्तीर्ण होना,
यही तो था जो जिदंगी भर काम आया,
मुकाम हासिल कर जीत का जश्न मनाया।
– Rajmati Pokhran Surana


ज़िंदगी भर काम आया
हमारा मुस्कुराना
अदब, लिहाज और सोच समझ कर बोलना
निस्वार्थ भाव और सहयोगी स्वभाव
कर्मठ, अहंकार रहित मन
– Madhu Khare


ख़ुद पर किया गया विश्वास,
ज़िंदगी भर काम आया।
अपनी मेहनत और अपना हौंसला,
ज़िंदगी भर काम आया।
जब चले हम ख़ुद के कदमों पर भरोसा करके,
तो न जाने कितनों ने हाथ बढ़ाकर साथ निभाया।
– Kavita Singh

Leave a Comment