जिंदगी जियो तो इन प्रवासी परिंदों की तरह,
क्षितिज के इस पार हो या उस पार,
भविष्य की परवाह किए बिना
हर नईं जगह सजा ही लेते हैं मिल कर अपना घर संसार …
— Mamta Grover
काश इन पंछियोँ की तरह मानव में भी होता
एकता का समभाव, ठहरते भी एक साथ,रहते भी इक संग,
तरक्की की उडान भी भरते एक साथ।
—Veena Garg
जिन्दगी में कभी किसी से शिकायत न करो
पहले खुद के अन्दर झांको, खुद को पहचानो
खुद के कमी को स्वीकारो,
खुद के गुणों पर गौर करो
अर्थात….
पहले खुद को अपनाना सीखो
तब दुसरों पर नजर दौड़ाओ।।
— Manju Lata
खुद को अपनाना सीखो…
कांटों में रहकर जीना सीखो,
ठोकर खा कर चलना सीखो।
मत हारो किसी जंग में तुम
हारे भी हो तो क्या,
हर जंग में जितना सीखो।
कुछ नि:स्वार्थ कर्म तुम करना सीखो,
क्रोध कभी आ जाए तो क्रोध पे काबू पाना सीखो।
कर्तव्य जो है तुम्हारा देश के प्रति उन कर्तव्यों को निभाना सीखो।
खुद को अपनाना सीखो..
— Kunj Channe
खुद को बनाना सीखो
राहों को अपनी तराशना सीखो
मंजिल भी नजर आएगी
एक कदम तो बढ़ाना सीखो
कही न कही तो राह नजर आएगी
बस अपनी हिम्मत को बढ़ाना सीखो
खुद पर इख्तियार करना सीखो
खुद को अपनाना सीखो।।
— Shipra Bhagat Sachdeva
रंजिश ना रख तू खुद से कभी,
जीवन के कई रंग तुझे देखने हैं अभी
बीती बातों को भुला, तू मुस्कुराना तो सीख
अपनी पहचान बनाने से पहले तू
ख़ुद को अपनाना तो सीख!!
— Pushpa Pandey
CLASSICAL POEMS
You May Also Like To Read
- अपने मन से पूछो | मन की कोमलता मत खोना | खालीपन इस दुनिया का
- सच्चाई का सामना करना सीखो | तेरी चुप्पी बताती है | जो करीब होता है | अपने मन से पूछो
- पृथ्वी के शरीर से उगता हुआ | मस्ती से मन को बहलाना | भीड़ में जब तन्हा, खुदको तुम पाओगे
- आईना कहता है | उम्र
- आकाश बहुत ऊँचा है और दूर बहुत हैं तारे
- आशाएं | कहते हो वक्त नहीं है | ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है
- तेरा मेरा नाता जैसे
- हम अपने सपने में जीते मरते हैं
- उम्मीदों की खिड़की | कभी अगर मैं रूठ जाऊं | खोजने से मिल जाता है
- मन हमको छल जाता है | हुनर बेकार नहीं जाता
- ज़िंदगी भर काम आया | हमारी प्यारी हिन्दी भाषा | अपनी राह पर ख़ुद चलना है
- ख़्वाहिशों से भरा बैग | नन्हे मन की दुनिया में | जीवन जादू का बक्सा