नारी दिवस – Women’s Day Quotes in Hindi
तोड़कर सारी वर्जनाओं को, आगे बढ रही है आज की नारी
उसकी हिम्मत और साहस से हर विपत्ति है हारी
नर से रहा है हमेशा दर्जा नारी का बडा
एक मात्रा अतिरिक्त लगाने से ही 200 की होती है घडी और 20 का घडा ।।
नूतन योगेश सक्सेना
नारी शक्ति है सर्वत्र ब्रह्मांड की
जन्मदात्री है दिव्य संस्कार युक्त विश्व की
प्रेम की अधिष्ठात्री अद्वितीय अपूर्व
पूजनीय,वन्दनीय स्वरुप के सम्मान से
सबको ही मिलता विशिष्ट स्थान।
आज नहीं हर पल करें नारी का सम्मान
-मधु खरे
नारी ! हो तुम नारायणी
सकल विश्व की भाग्य विधाता
संस्कारपूरित हो हे कल्याणी
तेरे उर्जा के ओज में झूमे जग सारा
फिर भी सदैव तू कुचली जाती
तोड़ दे उस बन्धन को
जो तेरे अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर देता
संग्रहित कर अपने शक्तियों को
विश्व को बतला अपने शक्तियों के तेज को ।।
-मंजू लता
तोड़कर सारी वर्जनाओं को,
आगे बढ रही है आज की नारी
उसकी हिम्मत और साहस से हर विपत्ति है हारी
नर से रहा है हमेशा दर्जा नारी का बडा
एक मात्रा अतिरिक्त लगाने से ही
200 की होती है घडी और 20 का घडा ।।
-नूतन योगेश सक्सेना