मन हमको छल जाता है | हुनर बेकार नहीं जाता  

कभी किस्मत से निराश मत होना
क्या किया इतना पढ़कर ये बात न कहना ,
जीना हर रोज एक नई उम्मीद से
बढ़ाना हर कदम शान से हर जीत से
क्योंकि हुनर बेकार नहीं जाता ।
समय हैं ,आयेंगे परखने वाले
हीरा का जौहरी से है पुराना नाता
कोयले की खान से अलग करेगा कौन
ऐसे एक-दो को विरले बनाता है विधाता ।
– Rani Nidhi Pradhan


जीने का हुनर आ जाये,
तो जमाने में जान आ जाये।
– Sarvesh Kumar Gupta


सीखा हुआ ज्ञान बेकार नहीं जाता,
सीखा हुआ हुनर बेकार नहीं जाता,
मन लगाकर पढ़ता है जो व्यक्ति यहाँ,
उसका अनुभव कभी बेकार नहीं जाता। ।
– Rajmati Pokhran Surana


वक़्त लगता है पहचान बनाने में…….
सच्चा और ईमानदार कहलाने में…….
निकल जाती है दुनिया आगे…….
हम करते हैं इंतज़ार क्योंकि जानते हैं……
हुनर बेकार नहीं जाता………!
– Seema Bhargave


जैसे शिक्षा कभी बेकार नहीं जाती
ऐसे ही कोई भी हुनर आना चाहिए
क्योंकि हुनर बेकार नहीं जाता
हमेशा काम आता है।
– Anita Gupta


अगर आप महाज्ञानी हैं
हुनर से लबरेज हैं ,
तो याद रखिए…..
हुनर कभी बेकार नहीं जाता
बस इस्तेमाल करिए इसका
और कामयाबी के मजे लीजिए ।
– Manju Lata


मन हमको छल जाता है | हुनर बेकार नहीं जाता  
मन हमको छल जाता है | हुनर बेकार नहीं जाता  

हुनर बेकार नहीं जाता
जब भी आजमाया जाए
प्रभु की कृप्या से ये धन
मेहनत कर कमाया जाता है।
– Harminder kaur


अपने मन के द्वार खोलो
अंतस्तल को टटोलो
खुदा ने हर किसी को
किसी ना किसी खूबी से है नवाजा
जो तुम्हें दूसरों से अलग है बनाता
क्योंकि हुनर कभी बेकार नहीं जाता।
– Ritu Jain


जीवन में हमने जो पाया
और जो हमने सीखा है।
वक़्त पड़े,वही काम है आता,
क्योंकि हुनर बेकार नहीं जाता ..
– Ruchi Asija


हूनर बेकार नही जाता
हूनर वो चीज है जो
किसमत सँवार जाता है
हूनर का गुनगान तो
ये सारा संसार गाता है
सच कहती हूँ हूनर
बेकार नहीं जाता
– Ritu Mishra

You May Also Like To Read 

  

Leave a Comment

Don`t copy text!