मुस्कुराने की वजह

मुस्कुराने की वजह, पहले से ही मत सोचो, मंज़िल मिल ही जायगी, ज़िंदगी में जोश, वक्त अच्छा या बुरा नहीं होता

जब भाग दौड़ भरी ज़िंदगी से थक जाये
और फिर से तरो ताजा होने का मन करे
तब कॉफी शॉप में जाये,मित्रों को बुलाएं
कॉफी पीकर ज़िंदादिली से वापिस आये।
— Anita Gupta


जीवन एक कर्म क्षेत्र है,
हर व्यक्ति एक कर्मवीर है।
वो हर हाल में लक्ष्य को पा लेता है,
जो कर्तव्यनिष्ठ है।
— Kavita Prabha


आधुनिकता के इस दौड़ में
इन्सान बन गया है
मशीनी हाथों की कठपुतली ।।
— Manju Lata


पहले से ही मत सोचो कुछ करके ही अंजाम दो
कल जो होगा देखा जाएगा,
आज से ही क्यों परेशान हो?
वक़्त अगर मेहरबान हो,
सर्व कार्य सिद्ध हो जाएंगे
सकारात्मक प्रयास करो, अँधेरे भी उजले हो जाएंगे….
— Amarjeet Kaur Matharou


मुस्कुराने की वजह
मुस्कुराने की वजह

जब लक्ष्य हो सपनों का
और साथ हो अपनों का
पसीने से भी खुशबू आयेगी
राही को मंजिल मिल ही जाएगी।
— Neeti Jain


पहले से ही मत सोंचो कि कल क्या होगा
प्रयत्न करें बेहतर तो अच्छा ही फल होगा
क्यों फिकर करें हम कल की जब
नए दौरकी नई शौर्य गाथा इंतजार कर रही हमारे सुनहरे पल का !!
— Pushpa Pandey


पहले से ही मत सोचो कि तुम हार जाओगे।
पहले से ही मत सोचो, तुम लक्ष्य को अपने खो जाओगे।
परिश्रम से कर्तव्य करो, परिणाम तो बाद में आएगा।
जीवन पथ के लक्ष्य को कर्मवीर ही पा जाएगा।
— Kavita Prabha


पहले से ही मत सोचो कि
तुम्हारे साथ बुरा या अच्छा होने वाला है
कुछ चीजें वक्त पर छोड़ दो
वक्त कभी – कभी अप्रत्याशित
फैसले भी सुनाता है
जिसका अनुमान किसी ने लगाया ही न होता है ।
— Manju Lata


अपने लक्ष्य को सामने रख
धीरे धीरे कदम बढ़ाते चलो
साहस के साथ आगे बढ़ते रहो
एक ना एक दिन मंज़िल मिल ही जायगी।
— Anita Gupta


मंज़िल मिल ही जायेगी
ना रुक, ना थक, तू चलता रह अथक….
मंज़िल मिल ही जायेगी।
राहों में कांटे भी होंगे, धूप सर पर तेज़ होगी,
तू अपनी धुन में गाता चल, मंज़िल मिल ही जाएगी।
— Ila Dwivedi

Leave a Comment