रास्ते में बिछे हो कितने भी शूल
तू अपनी मेहनत से बिछा दे उन पर भी फूल
सर्दी गर्मी की परवाह ना कर
तू अपनी डगर पर बना मजबूत पकड़
आखिर कब तक तुझ से दूर रह पाएगी
एक ना एक दिन तुझे तेरी मंजिल मिल ही जाएगी ।
— Ritu Jain
मंजिल मिल ही जाएगी, अगर बढ़ते क़दम ना डगमगाए
आंधी आए, चाहे तूफान दरवाजे खटख़टाए
ना घबराओ, ना डर जाओ, हिम्मत से आगे बढ़ते जाओ
रास्ते में बधाएँ विचलित तो करेंगी ज़रूर
ना थको, ना रुको, आगे बढ़ते ही चलो
मंजिल पर पहुंच ही जाओगे मन में यह ठान के चलो
— Amarjeet Kaur Matharou
नई उम्मीदों संग चलो नई दिशा में
शिकवे – शिकायतों का करो त्याग
मन में रखो विश्वास
चलो संग साथ – साथ
मंजिलें तो मिल ही जाएंगी
जीवन संवर ही जाएगी ।।
— Manju Lata
मत करो परवाह जाने क्या होगा आगे
लक्ष्य को निशाना बना कर्तव्य करते जाओ
मिल जाएगी मंजिल तुम्हें जीवन पथ पर चलते हुए
दृढ़ संकल्प और नई विश्वास के साथ अपने हौसले तो बढ़ाओ !!
— Pushpa Pandey
पहले से ही मत सोचो कि
ऐसा होगा वैसा होगा
जो भी होगा अच्छा होगा
हर दिन नई उमंग लेकर आएगा
जीवन को महका जायेगा।
— Anita Gupta
ज़िंदगी में जोश और
जुनून होना चाहिए।
आगे ,आगे और आगे
बढ़कर लक्ष्य पूरा करने का
हौसला होना चाहिए।
— Anita Gupta
खुशी जन्म सिद्ध अधिकार है!
जिंदगी को हमेशा के लिए
खुशी के रंगों से भर लो ।।
बस यही है जिंदगी का जोश।
— Sarvesh Kumar Gupta
ज़िंदगी में जोश होना उतना ही ज़रूरी है,
जितना शरीर में आत्मा है।
अपनी आत्मा को जीवित रखना है तो
जोश के साथ अपने कदम बढ़ाओ।
— Kavita Prabha
जिंदगी सर्पाकार रास्तों सी है
हर मोड़ पर मुसीबतें खड़ी हैं मिलती
अगर होश खो दी तो गहरे खाई में गिर जाओगे
अधिक जोश काम बिगाड़ेगी इसलिए
सजग रहते हुए चतुरता का परिचय दें
हर जंग तुम्हारे हक में होगा ।।
— Manju Lata
ज़िन्दगी मे जोश हो,
हर राह सुगम हो जाती है,
सारा जहाँन अपना लगता,
ज़िन्दगी संवर जाती है।।
— Rajmati Pokharna Surana