ज़िंदगी में जोश को स्थान देना तभी
जब कुछ छूट रहा हो पूरा होने में
वरना होश की जरूरत अत्यधिक होनी चाहिए
कार्य को सम्पूर्ण करने के लिए।
— Harminder kaur
जुनून और जज्बा हो अगर
किसी भी चीज को पाने और करने की
वक्त और स्थान नहीं दिखता तब
बस किसी भक्त की भाँति
करते रहते हैं , पाते रहते हैं ।।
— Manju Lata
अपनी धुन में रहो मस्त
अपनी राहें चुनो खुद
बन जाओ किसी के लिए प्रेरक
कायम रखो अपनी हस्ती!
— Harminder kaur
जुनून और जज्बा हो अगर
किसी भी चीज को पाने और करने की
वक्त और स्थान नहीं दिखता तब
बस किसी भक्त की भाँति
करते रहते हैं , पाते रहते हैं।।
— Manju Lata
अपनी धुन में रहो मस्त
अपनी राहें चुनो खुद
बन जाओ किसी के लिए प्रेरक
कायम रखो अपनी हस्ती!
— Harminder kaur
प्राकृतिक नियमों के विरूद्ध कोई जा नहीं सकता
जब जो होना है , वो होगा ही
लेकिन वक्त के अच्छा या बुरा होने में
हम भी बहुत हद तक जिम्मेदार होते हैं
इसलिए हमें अपने कर्मों पर सदैव ध्यान देना चाहिए।।
— Manju Lata
वक्त अच्छा या बुरा नहीं होता
वक्त की रफ्तार अनोखी होती है
कोई आस लिए जीता है तो
कोई आस बनकर आता है।
— Harminder kaur
वक्त अच्छा या बुरा नहीं होता,
अच्छा या बुरा तो इंसान की परिस्थितियां होती हैं
अगर वह ठान ले तो एक नई
आस और नए विश्वास के साथ मन
में दृढ़ संकल्पों के साथ बदल दे दुनिया की हर रीतियां हैं !!
— Pushpa Pandey

वक्त उनके लिये खास होता है ,
जो वक्त की कद्र जानते है ,
वक्त कभी अच्छा या बुरा नही होता है,
ये वो कहते है जो वक्त के साथ चलते,है।।
— Rajmati Pokharna Surana
वक़्त अच्छा या बुरा नहीं होता,
हमारे कर्म उसे अच्छा या बुरा बनाते हैँ
जैसा हम बोयेंगे वैसा ही पाएंगे
तो फिर क्यों ना सकारात्मक रवैया अपनाये
अच्छा सोचें अच्छा करें, अच्छा पाएं।
— Anita Gupta