मुस्कुराने की वजह

मुस्कुराने की वजह अगर चाहिए
खुद के अन्दर झाँककर देखो
अपनी अनगिनत खुबियों पर
मन अनायास मुस्कुरा उठेगा।।
— Manju Lata


हमने जला डाली सारी फ़िक्र
और साथ ही तमन्नाएं भी
अब हम पुरसुकून जीतें हैं;
वो चकराए से फिरते हैं
हमारे चेहरे की चमक पर, कभी
हरदम मुस्कुराने की वजह पूछते हैं
वो वाकिफ नहीं शायद
चिराग खुद तप तपकर ही
रोशन फिज़ा को करते हैं।
— Neeti Jain


You May Also Like To Read 

Leave a Comment