भविष्य की जिम्मेदारी भी है हमारी,
कितना प्रदूषण यहाँ बढ़ रहा है ,
….क्यो किसी को नही दिखता?
—Sarvesh Kumar Gupta

बदलते लोग बदलता वक्त और
बदलती अपनी परिस्थियां हैं
क्या समझें और कैसे समझें
दुनिया की हर वक्त बदलती रीतियां हैं !!
— Pushpa Pandey
वक्त के साथ लोग बदल जाते हैं
प्यार और विश्वास का गला घोंट देते हैं
अपने और पराए में फर्क नहीं कर पाते
लेकिन जो विश्वास को बनाए रखता है
वक्त उसका कायल हो जाता है ।।
— Manju Lata
जो वक़्त के साथ हो लिया
इंसां की जिंदगी जीने लगा
जो वक़्त से उलझने लगा
उलझनों में ही उलझा रहा
— Sarvesh Kumar Gupta
Waqt ke sath log badal jate hain
Gair to gair apne bhi badal jate hain.
— Anita Gupta
वक़्त के साथ लोग जो चलते हैं सड़ी गली परम्पराओं को तोड़
नई ओढ़नी सुनहरी सुबह की, अक्सर लेते हैं वो ओढ़
तभी सफलता मिलती उनको , रास्ते में कितने भी हों मोड़
जो वक़्त के साथ ना चले, उन सब को देते हैं पीछे छोड़
—Amarjeet Kaur Matharou
वक़्त के साथ लोग भी
गिरगिट के रंग सा बदल जाते हैं
मौसम ए बयार में पत्ते भी कब
शाख का साथ निभाते हैं ।
— Ruchi Asija
वक्त के साथ लोग नहीं
बदल जाता है उनका किरदार
जीवन के पथ देते हैं सीख ऐसी
महका देते हैं वो जग सारा
अनुकरणीय बन होते आदरणीय
— Madhu Khare
वक्त के साथ लोग
माना बदल जाते हैं,
सिक्के के दो पहलू जैसे
सिर्फ बदलते ही नहीं
वक्त पर काम भी आ जाते हैं !
— हरमिंदर कौर
वक्त के साथ लोग बदल जाते है,
मिज़ाज गर्म व्यवहार बदल जाते है,
कितना भी अच्छा करो कब, क्यूँ,
लोग ऐसे बदल जाते है……।।
— Rajmati Pokharna Surana