वक्त के साथ लोग

खेतों की पगडंडियाँ बयान करती हैं
साम्राज्य चाहे कितना भी बड़ा हो
लेकिन उसमें खुला विचरण करने के लिए
एक अच्छा नेतृत्व करने के लिए
पगडंडियों की आवश्यकता होती है
ये एक ताकत का काम करती है।।
— Manju Lata


खेतों को पगडंडियां, बेशक संकरी या टेडी- मेड़ी हों
मगर
सलीके से चलने वाले को मंज़िल तक ले जाती है !
— हरमिंदर कौर


खेती में किसान
मेहनत कर पगडंडियां चल
धरती की सेवा करते
करते न कभी आराम
— Sarvesh Kumar Gupta


हमें अनुशासन में रहकर चलना सिखाती हैं
पैरों को कंटीली झाड़ियों से बचाती हुई
ऊंचे नीचे से होते हुए सरल मार्ग बनाती हुई
सच्चे गुरु सी होती हैं यें,खेतों की पगडंडियां।
— Neeti Jain


खेतों की पगडंडियां, बेशक संकरी या टेढ़ी- मेढ़ी हों
मगर
सलीके से चलने वाले को मंज़िल तक पहुंच देती हैं!
— हरमिंदर कौर


खेतों की पगडंडियों पर चलकर
मन सुंदर हरियाली में डूब जाता है
अंतर्मन की सारी उदासियां दूर होकर
सुकून वाली मुस्कुराहट में बदल जाती है !!
— Pushpa Pandey


You May Also Like To Read 

Leave a Comment

Don`t copy text!