सच्चाई का सामना करना सीखो | तेरी चुप्पी बताती है | जो करीब होता है | अपने ‌मन से पूछो

सच्चाई का सामना करना सीखो | तेरी चुप्पी बताती है | जो करीब होता है | अपने ‌मन से पूछो 

सच्चाई का सामना करना सीखो
सच्चाई का सामना करना सीखो
अपनी स्वयं की पहचान बनाओं
– Mukesh Bhatnagar


सच्चाई का सामना करना सीखो,
कब तक नज़र चुराओगे,
कब तक भागते रहोगे।
– Anita Gupta


सच्चाई का सामना करना सीखो | तेरी चुप्पी बताती है | जो करीब होता है | अपने ‌मन से पूछो

सच्चाई का सामना करना सीखो
सुधारों स्वयं को पहले सच्चाई से
फिर दुनिया को वश में करो सच्चाई से
– Madhu Khare


जिसके साथ रही सच्चाई,
जीत सदा उसी को भायी ।
– Sarvesh Kumar Gupta


सच्चाई का सामना करना सीखो
तभी जग में सर उठाकर जी पाओगे
पारदर्शिता भरी जिन्दगी सदैव होती है ताकतवर
तभी तो सामने वाला भी डरता है सच्चाई से ।।
– Manju Lata


स्वाभिमान से मस्तक ऊंचा रखो,पर अभिमान जरा ना करो
दीन – हीन, दुखी की सहायता को हरदम तत्पर रहो
जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए प्रयासरत रहो
झूठ और फरेब से दूर रहकर, सच्चाई का सामना करना सीखो ।।
– Nutan Yogesh Saxena


सच्चाई का सामना हमेशा करो क्योकि झूठ ज्यादा उम्र लेकर नही आता एक न एक दिन झूठ को हराकर सच्चाई सबके सामने आ ही जाती है और झूठ न भी हारे तो हमेशा झूठे इंसान के मन मे एक शंका घर कर जाती है पता नही कब मेरा पर्दाफाश हो जाये जबकि सच हमेशा बिंदास जीवन जीता है
– Seema Sharma Dubey


ये दुनिया एक रंगमंच है,
हम सब साधन मात्र है जो
अपना रोल निभाकर
चले जाते हैं।
– Anita Gupta


रंगमंच के हम सब कलाकार
सबको संभाले एक सूत्रधार
जब उसकी एक लीला खत्म
अस्त व्यस्त हो जाता आलम
हम तब तक बेचैनी और बेपरवाही में जीते हैं,
जब तक वह हमें अन्य चरित्र जीने के लिए नहीं देते हैं ।
– Neeti Jain


ये थियेटर नहीं है जनाब
है इच्छाओं का विशाल सैलाब
जहाँ लगती थी कभी विशाल भीड़
जहाँ जीवंत अभिनय किए जाते थे
स्वांग रचे जाते थे तरह तरह
आज पड़ा है थियेटर विरान
कराह रही हैं यहाँ की दिवारें
हर कुर्सी , स्क्रीन सिसक रही हैं
बीते कल की यश गाथा सुना रही है
इसी थियेटर ने जाने कितनों को रोटी मुहैया कराई
आज खुद रोटी को है तड़पड़ाई
यही है जीवन का कड़वा सच
इसी तरह से चलता है जीवन का कालचक्
– Manju Lata


जहाँ कहीं भी जाओ,
पर ऐसा कभी न करो!
– Sarvesh Kumar Gupta


जीवन का थिएटर एक दिन जर्जर होगा
न हम होंगे, न ही कोई दर्शक होगा
जब तक हैं हर किरदार को जी लें भरपूर
रह जाएं दिलों में, जाकर भी बहुत दूर
– Prachi Shikha


और भी तो रास्ते हैं
सही – गलत, अच्छे – बुरे,
न्यायिक – अन्यायिक, अनोखे – साधारण,
ज़रूरत – अंदाज़ सबका अलग
रास्ते हों या रिश्ते!!
– Sarvesh Kumar Gupta


सच्चाई का सामना करना सीखो | तेरी चुप्पी बताती है | जो करीब होता है | अपने ‌मन से पूछो

मन को निराश मत करो
क्या हुआ एक रास्ता बंद हो गया,
और भी तो रास्ते हैं आगे बढ़ने के।
– Anita Gupta


और भी तो रास्ते हैं
सोच पर काबू पाने के
क्यूं झूठ अपनाते हो
क्यूं बईमानी करते हो !
– Harminder Kaur


मुश्किलों से कभी हारना नहीं,
धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहना। हार न मानने वालों के लिए और भी तो रास्ते हैं।
– Kavita Singh


तेरी चुप्पी बताती है कि
कोई तूफान आने को है,
कोई जलजला आने को है।
– Anita Gupta


चुप्पी और मन आपस में जुड़
खोजे खुशियाँ समझ से हमेशा ।।
– Sarvesh Kumar Gupta


तेरी चुप्पी बताती है, फ़ैसला कर लिया तूने,
हर मुश्किल को हराने का, हल ढूँढ़ लिया तूने।
– Kavita Singh


तेरी चुप्पी बताती है कि
तेरे अंतस में चल रहा है कोई बड़ा बवंडर
बहुत बड़ा राज दफन कर रखा है अपने अंदर
कई बार राज छुपाना
किसी के हित में होता है अच्छा
लेकिन हर बवंडर को अपने अंदर छुपाए रखना
मुसीबतों को दावत देना होता है ।
– Manju Lata


तू कुछ खफ़ा है मुझसे, तेरी चुप्पी बताती है,
पास हो के भी दूर है मुझसे , तेरी चुप्पी बताती है।
– Ila Pachauri


तेरी चुप्पी बताती है
तेरे अंदर ठहरे जज़्बात को ।
बताती है तेरे भीतर दबे संवाद को।
इसे बेबसी का नाम दूँ।
या फिर तेरे सब्र की हक़ीक़त है।
ज़ुबान ख़ामोश हो पर ये आँखें
तो बोलती हैं।
इन मे छिपा दर्द तेरी कहानी बयान
करती हैं।
अश्कों के दरिये उस पर सच्चाई की
मोहर लगाते हैं।
तेरी चुप्पी डर का नक़ाब ओढ़े है।
सभी तेरी चुप्पी को कमज़ोरी समझते हैं।
पर खुद के लिए लड़ना होगा।
इन मौन के पहरों को तोड़ना होगा।
चुप्पी के इस भँवर से निकलना होगा……….
– Pratibha Ahuja Nagpal


धीरे धीरे से मिलकर कदम बढ़ाना
रास्ते भी मिलते जाएंगे
और मंज़िल भी मिलेगी।
– Anita Gupta


जुनून और सब्र है अगर तुम्हारे पास
मिले साथी का संग हर पल हर बार
मंजिल खुद – ब – खुद दिखने लगेगी अपने पास
हर कठिन रास्ते को भी हंसकर
तय करने की ताकत आ जाए अपने आप ।
– Manju Lata


सच्चाई का सामना करना सीखो | तेरी चुप्पी बताती है | जो करीब होता है | अपने ‌मन से पूछो

मंजिल पाने को
चलते रहना है।।
महनत के साथ
सव्र भी रखना है।।
– Sarvesh Kumar Gupta


…सब अधूरा है,
सच वही लगे,
जो करीब है !!
– Sarvesh Kumar Gupta


दिल को सुकून मिलता है
जो दिल के करीब होता है,
प्रेम की भावना उमडती है,
जो दिल के करीब होता है।
सुखद अहसास कराता हैं,
जो दिल के करीब होता है।।
– Rajmati Pokhran Surana


वो शख्स जो मेरे दिल के करीब होता है
जरूरी नहीं उसे मेरा दर्द भी अज़ीज़ होता है।
– Neeti Jain


जो करीब होता है, वह आपकी अच्छाइयों और बुराइयों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करता है। वह आपका सच्चा साथी बन कर आपके व्यक्तित्व को निखारने में आपकी सहायता करता है।
– Kavita Singh


हर हाल में जो मेरे दिल के करीब होता है,
मेरा अक्स ही है वो जो मेरे करीब होता है।
– Seema Jain


प्यार भी उसी से होता है,
शिकायत भी उसी से होती है
जो करीब होता है।
– Anita Gupta


जो करीब होता है वास्तव में
वो साथ निभाता है सुख दुख में
पूरी दुनिया खिलाफ हो भी जाए
पर वो हमेशा साथ देता है
ऐसा करीबी होना नसीब की बात है
– Madhu Khare


जो करीब होता है
वही हबीब भी होता है
दिल को अज़ीज़ होता है और
साथ भी उसी का नसीब होता है।
– Harminder Kaur


जो करीब होता है
वो सबसे अजीज होता है
दुनिया भले ही खिलाफ हो जाए
पर वो सदैव साथ निभाता है
जमाने के हर दुख दर्द का साथी होता है
अगर वो नाराज भी है
उसके नाराजगी में भी प्यार छुपा होता है ।
-Manju Lata

Other Poems You Might Like

Leave a Comment