खुद से मोहब्बत करके देखो,
ख़ुद के लिए कभी जी कर देखो।
जब भरोसा करोगे ख़ुद पर,
मिल जाएगी सफलता की राह भी।
दुनिया करेगी तुम पर विश्वास भी।
— Kavita Prabha
मोहब्बत तो सभी एक दुसरे से करते हैं
कभी खुद से मोहब्बत करके देखो
जिन्दगी के मायने बदल जाते हैं
हर पल सुहाना लगने लगता है
आत्मविश्वास बढ़ जाता है
सफलता मुट्ठी में दिखने लगती है।।
— Manju Lata
जिंदगी में चाहे आ जाए
कितने भी झंझावत
सोच मत कहेंगे दुनिया वाले कायर
मंजिल सामने खड़ी है,
चूमेगी तेरी कदम
बस जरूरत है इतनी
“खुद से मोहब्बत कर”
आगे तू बढ़,
खुद से मोहब्बत कर।
— Rani Nidhi Pradhan

गैरों के लिए मत वक़्त गंवाओ,
ख़ुद से मोहब्बत करके देखो।
जीना आसाँ हो जाएगा,
ख़ुद को खुदा बनाकर देखो।
— Ruchi Asija
खुद से मोहब्बत कर के देखो,
जिन्दगी बदल जाएगी।
खुद से जब ना रहेगा कुछ शिकवा,
औरों से भी ना रहेगा गिला।
ये मोहब्बत देगी हमको हमीं से ही मिला,
औरों से मिलनें भी अब ना होगी परेशानी।
खुद से जो मोहब्बत इक बार हुई,
चेहरा खिला दिल खिला,
आसान हुआ हर सवाल,
मिले खुद से ही सारे जवाब।
दुनिया हसीं लगने लगी,
मोहब्बत जिन्दगी से हो गयी।
— Veena Garg
खुद से मोहब्बत कर के देखो
बेवजह खुश हो कर तो देखो
खुद का होकर तो देखो
औरो पे नही अपने पर फोकस कर देखो
आज “मैं “होकर तो देखो।
— Simi Taneja Kalra