हर समस्या का समाधान | यूँ ही खयाल आया | खुद से मोहब्बत करके देखो | 

ख़ुद से मोहब्बत करके देख जीने का मजा आ जायेगा
तेरी कहानी ही बदल जायेगी
खुशिया खुद ब खुद तेरे पास आ जायेगी
प्यार खुद से करोगे तभी
दूसरो से पयोगे और दे भी पायोगे
— Ranju Khullar Punpher


खुद को देखकर
अपना नया खोज,
अच्छाईयों के साथ
आगे को बढ़ते हुए,
खुशनुमा जीवन जियें।
— Sarvesh Kumar Gupta


खुद से मोहब्बत करके देखो
तराशो,निखारो,निहारो कुछ ऐसे
कि सिवा शुद्धता, सत्य और निष्ठा के
कोई विकार न रहने पाए खुद में
नूर ऐसा बरसे कि हर नज़र में
सिवाय पावन प्रेम के कुछ नहीं
— Madhu Khare


इधर उधर देखना छोड़कर
दूसरों में कमियां निकालना छोड़कर
स्वम को पहचानो
खुद से मोहब्बत करके देखो
जीने का मज़ा आ जायेगा
खुशियाँ ही खुशियाँ छा जायेंगी।
— Anita Gupta


जब खुद खुदा में है
और खुदा खुद में
मुहोब्बत है अगर खुद से
तभी खुदा को जान पाएं
बनाया है तुम्ही को उसने
उसी ने तराशा है
उसको क्या जानोगे
जब खुद को न चाह पाए
ख्वाहिशें हज़ारों हैं हमारी
बैर भी बहुत है
कर के देखो खुद से मुहोब्बत
तुम दुनिया के
और दुनिया तुममे समा जाए
अनुपम, अद्वितीय,अद्भुत, क्षमतायें हैं तुम में
प्यार जब खुद से हो
तभी हीरे, मोती ज्ञान का उदय हो जाए
— Prachi Agarwal


खुद से महोब्बत कर के देखो,
खुद को खुदा के करीब पाओगे!.
— Mamta Grover


You May Also Like To Read 

Leave a Comment

Don`t copy text!