Life Quotes In Hindi
लहरों सा है हम सब का अस्तित्व
एक ही ईश्वर के पूर्ण अंश हैं हम
प्रेम और विश्वास का प्रतीक बन
जग में फैलानी है पवित्रता और
आनंद।
-मधु खरे सृजन
जीवन है लहर समान
उठना गिरना है इसका काम
चाहे कोई भी अवरोध या संकट आए
पर कभी न ये घबराए
बस निर्बाध गति से ये बढ़ता जाए
जैसे जल का संरक्षण है अति आवश्यक
वैसे ही जीवन को रखो पवित्र जल समान।।
-मंजू लता सृजन
मैंने तेरी यादों के कई समन्दर पार किए
कुछ तुफानी से , कुछ उफानी से
कुछ हठीले से, कुछ चमकीले से
कुछ रूमानी से तो कुछ शर्मीले से
मैने तेरी यादों के कई समन्दर पार किए
-हरमिंदर कौर सृजन
मनुष्य जीवन भी इन लहरों के समान ही है
जो सुख – दुख, खुशी और गम, आशा व निराशा
की लहरों से गुजरता है अर्थात जीवन को
लहरों की तरह आगे बढ़ने दें
-रेखा अग्रवाल सृजन
सागर में एक लहर उठी तेरे नाम की।
तुझे मुबारक खुशियां आत्म ज्ञान की।
-वंदना मोहन सृजन
मैं क्यों लिखती हूं?
मैं इस लिए लिखती हूं क्योंकि
मेरी भावना पवित्र है,
मेरे विचार मौलिक है
मुझे सही मायनों में परिभाषित करते हैं
मेरे कटु अनुभव दूसरों के लिए सबक है
सुखद अनुभव प्रेरणा है
मैं दिखावे के लिए नहीं
खुद के लिए लिखती हूं
–मुकेश भटनागर सृजन
मैं लिखती हूँ
अपने जज्बातो को अल्फाज़ देने के लिए ।
मैं लिखती हूँ
खुद से रूबरू होने के लिए ।
कभी भूल जाऊँ अपनी तदबीर
तो कलम लिख दिया करती है
मेरे माजी का पता।
-एकता तलवार सृजन
बातचीत का सिलसिला
अभी किसी भी संबंध में टूटना नहीं चाहिए।
मर्यादित, प्रिय एवं आदरपूर्ण शब्द
एक दूसरे को समझने समझाने
के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।
कम बोलने और अधिक सुनने से
रिश्तों में गरिमा बनी रहती है।
-मधु खरे सृजन
सौहार्दपूर्ण वातावरण में बातचीत करने से
बहुत सारे मुश्किलात अपने आप ही हल हो जाते हैं ।
-मंजू लता सृजन
बातचीत दिल से दिल को जोड़ने वाला पुल है,
कभी टूटना नही चाहिए,
अपनों के बिना जीवन अधूरा होता है बड़ा
बातचीत की नाज़ुक डोर हाथों से
छूटनी नहीं चाहिए।
-नीति जैन सृजन
कई बार बातचीत का मुद्दा मायने नही रखता
महत्वपूर्ण होती है बातचीत
अर्थात
बातचीत से कई मुद्दे हल हो जाते हैं
-रेखा अग्रवाल सृजन
जिंदगी और पानी एक जैसी है कहानी
पल लुढ़क गये तो गये, जो काम आए,
जन्म सार्थक कर गये।
-नीति जैन सृजन
प्रेम से सींचों पौधा अगर वो भी
पुष्पित, पल्लवित हो, कितनों
के जीने का आधार बन जाता है।
प्रेम से सिंचों रिश्तों को तो घर
मंदिर बन जाता है।
-मृदुला सिंह सृजन
सुकून इस बार कहा है कि
कभी किसी दिन मिलोगी जरूर तुम
-शारिक सृजन
सुकून इस बात का है की हमने
उसूलों से समझौता नहीं कियामिला है जीवन एक बार
न जाने दो इसे बेकार
सु:ख के हैं साथी सारे-ए-ए
दु:ख में किसी के काम आओ बार- बार
जीवन इसी का नाम है…….
सुरक्षा खुराना
शरीर मिट जाए, मिल जाए चाहे
ख़ाक में पर ज़मीर न गिरने पाये
-मुकेश भटनागर सृजन
सुकून इस बार का है क्योंकि कि जीवन में इस बार पूर्ण हृदय से जीवन मूल्यों के आधार पर वो सब कर्म किए हैं जिसमें केवल निश्छल प्रेम निहित रहा।ये सुकून यूं ही बरकरार रहे दुआ कीजिए।
-मधु खरे सृजन
सरकना कुछ इस तरह अपनी जगह से तुम कि आतुर हों लोग उसे पाने के लिए।सरकाना सभी नकारात्मकता को जीवन से कुछ इस तरह कि जहां गर्व कर सके तुम्हारी हस्ती पर।
-मधु खरे सृजन
वक्त किसी के लिए ठहरता नहीं
ये तो सरकता ही रहता है
इसलिए वक्त के ताकत को पहचानिए
समय का सदुपयोग कीजिए
सही और सटीक फैसला आपका
बादशाहत का ताज पहनाएगा।
-मंजू लता सृजन
बात बिगड़ने से पहले समझ आ जाए तो अच्छा
बात बिगड़ जाने पर समझ आए तो क्या फायदा
मुकेश भटनागर
बात बिगड़ने से पहले ही स्वीकार कर लें अपनी गलतियां और प्रेम से व्यवहार कर जीत लें दिल सबका।
थोड़ा झुकने से आपका कद हमेशा ऊंचा ही रहेगा।
-मधु खरे सृजन
जीवन है एक नैया; उतार चढ़ाव आते हैं,
रिश्तों को निभाने में व्यवधान आते है,
बात बिगड़ने से पहले संभल गये हम तो,
खुशियाँ मिलती अपार अच्छे दिन आते हैं। ।
-डाॅ राजमती पोखरना सुराना
बात बिगड़ने से पहले ही अगर थोड़ी सी सूझबूझ
और समझदारी से उसे संभाल लिया जाए तो परिस्थितियाँ
अपने वश में होती है अर्थात नुकसान से बचा जा सकता है
-रेखा अग्रवाल सृजन
जीवन जीने के हैं कई तरीक़े
सबको नहीं आते ये सलीके
सच्चा इंसान वही है जो स्वीकारे अपनी खामियां
अपनी भूल हो जहाँ, माने अपनी गलतियां
और सुधार ले अपने आपको बात बिगड़ने से पहले ।।
-नूतन योगेश सक्सेना सृजन
बात बिगड़ने से पहले
सम्भल जायें तो अच्छा है,
गलतफहमियों की दीवार
समय रहते ढह जाये तो अच्छा ।
रिश्तों में मिठास बनी रहे ,
थोड़ा झुकना भी पड़े तो अच्छा है।
-मृदुला सिंह सृजन
लगा है बाजार हसरतों का
गूंजे शोर शराबा सड़क और कोनों में
भीड़ तो ऐसे जैसे मधुमक्खियाँ हों छत्ते पर
बड़े बड़े टी. वी. स्क्रीनों पर
तस्वीरें ऐसे रंग दिखाएं
कि राहगीर भी रूक रूक कर
अपने हसरतों का दीदार करते जाएं ।।
-मंजू लता सृजन
किसी पर भरोसा नहीं करना है ,
अपने दम पर हमें आगे बढ़ना है,
आत्म विश्वास से हो कर लबरेज़,
हमें अपना सूरज खुद बनना है। ।
-डाॅ राजमती पोखरना सुराना
अपना सूरज खुद बनना है
सबको एक सा समझना है
-मुकेश भटनागर सृजन
अपना सूरज खुद बनना है
उजालों की तलाश नहीं
अंधेरों को दूर करना है
मंज़िल को तलाश हो हमारी
ऐसा कुछ कर दिखाना है
अहं ब्रह्मं अस्मि
-मधु खरे सृजन
थामें मेरा हाथ जिन्हें भोर को चुनना है
भाग्य पर आश्रय और नहीं, कर्म और श्रम करना है
टिमटिमाते जुगनुओं का पीछा करना छोड़ा मैंने
ठान लिया है, मान लिया है,”मुझे अपना सूरज खुद बनना है।
-नीति जैन सृजन
अपन सूरज खुद बनना है
एक नया इतिहास जो रचना है।
रूढ़ीवादी परम्पराओं वाली मानसिकता
की जंजीरों को तोड़, लिंग भेद से उपर ‘
नये विचारों से लबरेज अपना आकाश
खुद चुनना है ।
-मृदुला सिंह सृजन